Naxali News : नारायणपुर में पुलिस और नक्सली एक बार फिर आमने-सामने, मुठभेड़ में मारे गये 8 नक्सली

नारायणपुर। Naxali News : नारायणपुर जिले से नक्सली मुठभेड़ की बड़ी की खबर सामने आ रही है। यहां 2 दिन से चल रही आॅपरेशन में 8 नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं। कार्यवाही में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा जिले के DRG, STF, ITBP के जवान शामिल हैं। आपको बता दें कि अबूझमाड़ के कोड़तामेटा इलाके में यह अभियान चल रहा है।
161 दिनों में सुरक्षा बलों ने 141 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं इससे पहले 10 मई को बीजापुर में फोर्स ने 12 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था।
Read More : CG NEWS : समय पर GST का भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर State Gst सख्त Naxali News
Naxali News : घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीेट करते हुये लिखा है। बस्तर अंचल का विकास रोकने दुस्साहसी माओवादी आतंकी लाख कोशिश करें, किसी भी सूरत में नहीं थमेगी प्रगति की रफ़्तार। बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, विष्णु सरकार। बीजापुर जिले में हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए माओवादी आतंकियों की साजिश नाकाम कर दी है।
बीजापुर जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र में गदामली-कडेर के बीच निमार्णाधीन मार्ग में प्लांट किए गए पाइप बॉम्ब और प्रेशर कुकर बॉम्ब को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों का उत्साह वर्धन करते हुए, उनके साहसिक कार्य की सराहना की है।
Read More : Portable Air Conditioners : तपती गर्मी को करें बाय-बाय, 25 सौ रुपये से भी कम में घर ले आयें पोर्टेबल एयर कंडीशनर Naxali News
Naxali News : उल्लेखनीय है, कि माओवादी आतंकियों ने विकास कार्य में बाधा डालने के उद्देश्य से सड़क पर रोशनी के लिए लगाए गए सोलर पैनल के पोल को काटकर तैयार किए थे, 30-30 किलोग्राम के पाइप बॉम्ब।