ENTERTAINMENT

Cg Movies : जल्द बड़े पर्दे पर देख पाएंगे छत्तीसगढ़ की पहली डांस फिल्म नाचा, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों का दिखेगा तड़का

Cg Movies : रायपुर. रुद्रांश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ की पहली डांस फिल्म, जिसका शीर्षक है। नाचा यह फिल्म रीजनल लैंग्वेज में बनने वाली पहली डांस फिल्म है। फिल्म का मुहूर्त 12 मई को हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के कई नामचीन चेहरे शामिल हुये। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक महेश चंद्राकर हैं। जो छत्तीसगढ़ और बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर में से एक हैं। फिल्म के अंदर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनिकृति चौहान, महेश चंद्राकर नजर आने आएंगे।

छत्तीसगढ़ के होनहार युवा कलाकार जिन्होंने बॉलीवुड-टॉलीवुड के कई रियलिटी शो में भाग लिया है। और विनर भी रहे हैं। अभिनय करते नजर आने वाले हैं। जिनमें मुख्य रूप से डांस प्लस प्रो के विनर रितेश पॉल, सुपर डांसर के फर्स्ट रनर उप लक्ष्मण साथ ही साथ ऋतिक, कल्प्रिता, लावण्या, लवनीत जैसे सेलिब्रिटीज नजर आएंगे। नए होनहारो के साथ संजय महानंद, पुष्पेंद्र सिंह, अनुराधा दुबे जैसे दिग्गज कलाकार भी एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वेस्टर्न डांस के साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों का तड़का देखने को मिलने वाला है।

Read More : CG NEWS : देश की अर्थव्यवस्था कैसे पहुंचाएं 5 ट्रिलियन?, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी Cg Movies 

Cg Movies : छत्तीसगढ़ के तमाम लोकनृत्य जैसे पंथी, राउत नाचा, गेड़ी, सुआ इस फिल्म के अंदर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक महेश चंद्राकर और इस फिल्म के एक्सिक्यूटिव प्रोडूसर यशिका वैष्णव के साथ इस फिल्म के प्रोजेक्ट हेड हैं। जिनका बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के कई फिल्मो में योगदान रहा है। फिल्म के एसोसिएट निर्देशक जैदी इम्तियाज ( जैद-ए -हि म), और क्रिएटिव हेड रोहित श्रीवास्तव हैं। फिल्म का छायांकन गौरव सदौरिया के द्वारा किया जाएगा।

यह फिल्म छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। इस फिल्म की कहानी जमीन से जुड़ी हुई है। हमेशा दर्शकों की शिकायत होती है किछत्तीसगढ़ी सिनेमा में छत्तीसगढ़ी कल्चर को उस तरीके से नहीं दिखाया गया। जितना दिखाया जाना चाहिए था, पर इस फिल्म के अंदर छत्तीसगढ़ी कल्चर को एक नए अंदाज में लेकर आ रही है। टीम नाचा, जो छत्तीसगढ़ी गीत, नृत्य, त्यौहार, खेल कूद आदि समस्त परम्पराओं का संगम होगा। यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म होगी। जिस ेजल्द ही बड़े परदे पर देखा जा सकेगा।

Read More : Raipur News : निगम आयुक्त ने ली बैठक, मुंबई जैसा हादसा न हो, सुनिश्चित करें विज्ञापन एजेंसियां Cg Movies 

निर्देशक का परि चय
Cg Movies : फिल्म नाचा के निर्देशक महेश चंद्राकर जो विगत 24 वर्षो से डांस विधा में कार्यरत हैं। अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने पूरे भारत में अपने राज्य और अपने शहर का डंका बजवाया है। इन्होने वर्ष 2008 में सपनो की नगरी मुंबई की और एक सपने के साथ रुख किया और वह वहां सपनो को पूरा करने के ही सफर में जा मिले रेमो डिसूजा सर से, और उनके सानिध्य में पिछले 13सालों से कार्य कर रहे हैं।

भारत में बनने वाली पहली डांस फिल्म के लेखन से लेकर थिएटर तक महेश चंद्राकर ने साथ काम किया। साथ ही साथ फ्लाइंग जट फिल्म में भी इन्होने बतौर अभिनेता काम किया। ये ही नहीं बल्कि रेमो सर के डायरेक्शन में बनने वाली प्रत्येक फिल्मों मे ंउन्होंने रेमो सर के साथ काम किया। अब वो लेकर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ की पहली डांस फिल्म नाचा जिसके लेखन की शुरूआत 6 वर्षो पहले शुरू हो चुकी थी। और अब इंतजार है इस फिल्म के परदे पर आने का।

Cg Movies : टीस : दुनिया जीत जाने के बाद अगर आपको कुछ दिनों में लोग भूलने लगे तो ये किसी स्लो पाइजन से कम नहीं होता। उसी तरह जब कोई डांसर किसी बड़े स्टेज पर नाम करके वापस आता है। तो आने के कुछ समय बाद उसके सामने आगे क्या करेगा का सवाल सबसे पहले आता है। और उन्हें होती ह ैमौके की तलाश मंचो पर अपने हुनर से लाखों लोगों से तालिया बटोरने के बाद इन्हे बड़े परदे पर आने की चाहत होती है पर मौका न मिलने की टीस सबके दिलो में रहती है। और इसी टीस को महसूस करके इस फिल्म में उन तमाम डांसर्स को मौका दिया गया है जिन्हे कभी बड़े परदे पर आने की चाहत थी।

कोरियोग्राफर-बेरनाड, गगन, धर्मेश

एक्टर्स –लवनीत, प्रीती, गोमज, माया, दीपा, रिया, संदीप, शशांक, ऋतिक आदि।

Related Articles

Back to top button