CG NEWS : स्वावलंबी महिलाओं को मंच देने प्रदर्शनी का आयोजन, राखी–तीज़–त्यौहार की खरीदारी एक ही छत के नीचे
रायपुर. CG NEWS : राजधानी रायपुर के राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से फैशन डिजाइनर 1 दिवसीय सावन मेला प्रदर्शनी के आयोजन में पहुंचे, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक कांसेप्ट फॉर यू की निकिता पारेख और नेहा जैन ने बताया कि सावन मेला का उदघाटन माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया गया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन कराने का उद्देश्य एक ही छत के नीचे तीज़–त्योहार में उपयोग में आने वाली सामग्रियों को उपलब्ध कराना है। साथ ही घर से छोटे व्यापार या उद्योग को संचालित करने वाली स्वावलंबी महिलाओं को मंच देना है जिससे उनके व्यवसाय के साथ–साथ मनोबल भी बढ़े।
Read More : CG NEWS : फैशनोत्सव -2024 का रंगारंग आयोजन, प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन
CG NEWS : कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनल बोथरा, सोनाली बांगानी उपस्थित थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से तकरीबन 35 से अधिक ज्वेलरी, परफ्यूम, हैंडलूम, कॉस्मेटिक, साड़ी, फुटवियर, होम डेकर, आदि के स्टॉल आए है जहां फ्रेंड्स जोन में स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध रहे। इस दौरान प्रदर्शनी में महिला नेत्री, समाजसेवी महिलाए सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।