CHHATTISGARH

CRIME NEWS : रोड किनारे बस पलटने से कंडक्टर की मौत, 8 यात्री घायल, 4 गंभीर

बेमेतराCRIME NEWS : बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई है। वहीं 8 बस सवार यात्री घायल हो गये हैं। 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के थाना चंदनु क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भद्रराली और तिरैया गांव के मध्य एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां यात्री बस नवागढ़ से नांदघाट-भाठापारा जा रहे थे।

Read More : CRIME NEWS : एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, खुद भी लगाई फांसी

CRIME NEWS : उसी दौरान भद्रराली और तिरैया गांव के बीच रोड किनारे बस की पलटी हो गई और जानकारी के मुताबिक उसी दौरान बस में लगभग 8 यात्री और एक कंडेक्टर बस सवार थे। जिसमें बस में दबकर कंडेक्टर की मौके पर मौत हों गई और वही बस में सवार 8 यात्री लोग घायल हो गये।

CRIME NEWS : इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जिनमें से 4 की हालात गंभीर बताई जा रही है। वहीं वाहन चालक बस मौके से फरार हो गया है। जिनमें चदनु थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। और बताया जा रहा है कि पलटी हुए यात्री बस गुरुकृपा का है।

 

Read More : Today Gold Price : सोने में आयी धांसू गिरावट, गोल्ड खरीदने का आया गोल्डन चांस

 

Read More : लोहे के डब्बे वाले कुलर को कहें बाय-बाय, ले आयें Smart Cooler

 

Read More : खायें स्वादिष्ट काले जामुन…डायबिटीज को जड़ से करें खत्म

Related Articles

Back to top button