कवर्धा. CRIME NEWS : कोतवाली कवर्धा को एक राहगिर ने सरोधा रोड़ पर 6 बदमाश मिल कर राहगिरों से डरा धमका कर पैसा वसूल कर रहे है. सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची जहा ग्राम तारों खैरबना निवासी 6 बदमाश 1. निपलेश पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम खैरबना 2. गीतेश साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खैरबना 3. लक्ष्मण साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम तारो 4. राम साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम तारो 5. दीपेश पाली, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम तारो 6. तुलेश्वर साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम तारो ने राहगीरों से अवैध रूप से डरा धमका कर पैसा वसूल करते पकड़े गए जिन्हें 170 BNSS की धारा पंजीबद्ध कर कवर्धा SDM के समक्ष प्रस्तुत किया.





