Drug Mafia पर चला सरकार का बुलडोजर, 45,000 से अधिक नशे की गोलियां बरामद, देखें वीडियो…

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने Drug Mafia पर बड़ी कार्यवाही की है. तलवंडी के बाद डुगरी में ड्रग्स स्मगलर राहुल हंस की कोठी पर भगवंत मान सरकार ने बुलडोज़र चला दिया है. इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. नशा तस्कर राहुल हंस के पास से 45,000 से अधिक नशे की गोलियां बरामद की गई है.
Read More : BREAKING NEWS : डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर Drug Mafia
पंजाब में AAP सरकार का नशा तस्करों के खिलाफ Action लगातार जारी है. वही सरकार इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहने की बात करते दिख रही है. पंजाब में सरकार के बुलडोजर अभियान की खूब तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में लोग खूब लाइक कर रहे हैं.
Drug Mafia पर चल रहा @BhagwantMann सरकार का बुलडोजर 🚜
👉 तलवंडी के बाद अब डुगरी में ड्रग्स स्मगलर राहुल हंस की कोठी पर चला बुलडोज़र
👉 नशा तस्कर राहुल हंस के पास से 45,000 से अधिक नशे की गोलियां बरामद
AAP सरकार का नशा तस्करों के खिलाफ Action ज़ारी रहेगा‼️ pic.twitter.com/HaiDWyJFix
— AAP (@AamAadmiParty) February 25, 2025