जांजगीर-चांपा। Janjgir News: खनिज विभाग ने जिले में बड़ी की कार्रवाई है. जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर खनिज उड़नदस्ता दल ने औचक जांच की है, जिसमे 16 वाहन जब्त किये गये हैं. जपत किये गये वाहन में — 12 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी भी शामिल है.
पुलिस और खनिज अमले की संयुक्त टीम ने आज छाप मार कार्रवाई बम्हनीडीह, खपरीडीह, केराकछार-पंतोरा और शिवरीनारायण क्षेत्र में की है. इस दौरान खनिज अधिकारी अनिल कुमार साहू ने कहा —“अवैध उत्खनन में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा।” सभी वाहनों पर खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23(ख) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कलेक्टर निर्देश देते हुए कहा है वाहन लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए।
Read More : CG NEWS : 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण को मिली 78 करोड़ 15 लाख की स्वीकृति, मुख्यमंत्री साय की लगी मुहर Janjgir News
Janjgir News : वही जिला प्रशासन ने चेताते हुए कहा है —“जिले में अवैध खनन, परिवहन या भंडारण करने वालों के खिलाफ अब कोई रियायत नहीं होगी।”
इसे जिले में रेत माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोज़र बताया जा रहा है.









