जांजगीर-चांपा। Local News : जिले के मदनपुर में तालाब निर्माण के नाम पर अवैध खनन चल रहा था. जिसका आज खुलासा हुआ है. बिना विभागीय अनुमति जेसीबी से पत्थर निकाले जा रहे थे. ग्राम सरपंच, पंचों और ठेकेदार की मिलीभगत से अवैध खनन का खेल चल रहा था. प्रति ट्रिप 50 रुपये में सौदा हुआ था. मीडिया टीम के पहुंचते ही जेसीबी और ट्रैक्टर मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों ने की जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाये हैं.







