सक्ति। Local News : जिले के लोहराकोट में महिलाओं ने शराबबंदी की मुहिम तेज कर दी है. 200 से अधिक महिलाओं ने SP ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि गांव में सामूहिक रूप से शराबबंदी का निर्णय लिया गया है. और रैली भी निकाली गई, वही शराब बनाने वाले रैली में अड़चन डालते हुए धमकी दी। लगातार शराब से गांव का माहौल बिगड़ रहा है. ग्राम पंचायत लोहराकोट की महिला सरपंच सरस्वती गणेश श्रीवास ने कहा —“हम सभी गांव में शराबबंदी लागू करने के लिए रैली निकाल रहे थे. शराब बनाने वालों ने रैली रोककर हमें धमकाया। शराब की वजह से गांव के बच्चों का स्वास्थ्य और माहौल दोनों खराब हो रहा है। हमने एसपी से गांव में पुलिस बल की मदद और सख्त कार्रवाई की मांग की है।”
Local News : : ग्रामीण कौशल्या बाई सिदार ने बताया- “हम करीब 200 महिलाएं एसपी ऑफिस शिकायत करने आई हैं।गांव में बिक रही और बन रही शराब से झगड़े बढ़ रहे हैं, माहौल खराब हो रहा है। हमारी मांग है कि पुलिस गश्त बढ़ाए और इस अवैध कारोबार को पूरी तरह बंद कराए।”
“धमकियों से नहीं डरेंगी महिलाएं” — ग्रामीण कौशल कुमार
गोंड गांव के ग्रामीण कौशल कुमार गोंड ने कहा —
महिलाओं ने शराबबंदी का फैसला कर रैली निकाली थी,
लेकिन शराब कारोबारियों ने इसका विरोध करते हुए रैली को रोकने की कोशिश की। हम आज प्रशासन से यही मांग करने आए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोका जाए और गांव में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जाए।”
Read More : Local News : शासन-प्रशासन को आईना दिखाने ग्रामीण पहाड़ को काट कर बना रहे सड़क, आजादी के 79 वर्ष बीत जाने के बाद भी तरस रहे बुनियादी सुविधाओं को
Local News : ASP हरीश कुमार यादव ने कहा —जहां भी शराब बनाने या बेचने की जानकारी मिलती है.वहां तत्काल कार्रवाई की जाती है। एसपी सर का सख्त निर्देश है कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराबबंदी एक गंभीर सामाजिक विषय है और इस दिशा में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।”






