NATIONAL

Modi Cabinet 3.0 : राजनाथ, शिवराज सिंह व मनोहर लाल खट्टर सहित इन 51 लोगों को आया फोन, छत्तीसगढ़ को नहीं मिली जगह…

नई दिल्ली. Modi Cabinet 3.0 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज नव निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रियों के साथ शपथ लेने जा रहे हैं। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मोदी कैबिनेट 3.0 के लिए निर्वाचित सांसदों को फोन आने लगी है। अब तक 51 वरिष्ठ नेताओं को फोन आ चुका है। जिसके बाद खुशी लहर फैल गई है।

अब तक जिन लोगों को मोदी कैबिनेट के लिए फोन आया है। उनमें छत्तीसगढ़ के 10 निर्वाचित सांसदों के नाम नहीं है। एक बार फिर छत्तीसगढ़ मोदी कैबिनेट में जगह मिलती नहीं दिख रही है।

Read More : Save Hasdev : सांसों के सौदागार हो जायें सावधान!, धरती जरुरतों को पूरा करती है लालच को नहीं  Modi Cabinet 3.0  

Modi Cabinet 3.0 : आपको बता दें कि जिन वरिष्ठ नेताओं को मोदी कैबिनेट 3.0 के लिए फोन गया है। उनमें राजनाथ सिंह, शिवरा सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनेवाल, धर्मेन्द्र प्रधान, एस जयशंकर, किरण रिजिजू, गिरिराज सिंह, हरदीप सिंह पूरी, अर्जुनराम मेघवाल, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, रामदास अठावले, गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य नाम शामिल। देखें पूरी सूची…

1  राजनाथ सिंह बीजेपी
2 नितिन गडकरी बीजेपी
3 पीयूष गोयल बीजेपी
4 ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
5 रक्षा खडसे बीजेपी
6 जितेंद्र सिंह बीजेपी
7 सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
8 धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
9 शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
10 एस जयशंकर बीजेपी
11 जी किशन रेड्डी बीजेपी
12 किरण रिजिजू बीजेपी
13 बंडी संजय कुमार बीजेपी
14 गिरिराज सिंह बीजेपी
15 हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
16 अर्जुनराम मेघवाल बीजेपी
17 हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
18 जितिन प्रसाद बीजेपी
19 नित्यानंद राय बीजेपी
20 शोभा करंदलाजे बीजेपी
21 अजय टम्टा बीजेपी
22 ललन सिंह जेडीयू
23 जीतनराम मांझी HAM
24 कुमारस्वामी जेडीएस
25 रामनाथ ठाकुर जेडीयू
26 चिराग पासवान LJP (R)
27 अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
28 जयंत चौधरी आरएलडी
29 प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
30 मोहन नायडू टीडीपी
31 पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
32 राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
33 मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
34 शांतुनु ठाकुर बीजेपी
35 अश्विनी वैष्णव बीजेपी
36 मनसुख मांडविया बीजेपी
37 कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
38 अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
39 रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
40 भागीरथ चौधरी बीजेपी
41 रामदास अठावले आरपीआई
42 श्रीपद यशो नाइक बीजेपी
43 प्रल्हाद जोशी बीजेपी
44 राम मोहन नायडू किंजरापु टीडीपी
45 चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
46 मुरलीधर मोहोल बीजेपी
47 गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
48 सी आर पाटिल बीजेपी
49 चंद्र प्रकाश बीजेपी
50 पंकज चौधरी बीजेपी
51 सुरेश गोपी बीजेपी

 

Related Articles

Back to top button