CHHATTISGARH

Raipur News : नकारा महापौर को हटाने की गूंज उठी मांग, जब सभी समाधान पीएम को ही करना है तो महापौर क्यों?…

Raipur News : रायपुर. नकारा महापौर एजाज ढेबर को हटाने की गूंजने मांग लगी है। जब सभी समाधान पीएम को ही करना है तो महापौर क्यों?…ये कैसा महापौर जो शहर की समस्याओं से मुंह चुरा रहा है। भूपेश के रहमो करम से बन बैठा शहर का महापौर…ये बातें हम नहीं कह रहे हैं। ये बातें प्रदेश में लोकसभा चुनाव से फ्री होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कही है।

Read More : Raipur Breaking : अनवर ढेबर की बढ़ी मुसीबत, आबकारी मामले में याचिका खारिज…  Raipur News 

Raipur News : आपको बता दें कि भाजपा पार्षद दल शहर में अव्यवस्थाओं व साफ-सफाई जैसे कई मुद्दे को लेकर महापौर एजाज ढेबर को घेरते दिख रही है। जो अब गहराता जा रहा है। इस पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा था-पीएम को भी लाकर बैठा दोगे तो भी शहर की समस्या दूर नहीं होने वाली है। जिसे भारतीय जनता पार्टी तूल देते दिख रही है। और अब लगातार महापौर एजाज ढेबर की इस्तीफे की मांग कर रही है। और कह रही है। जब सब काम प्रधानमंत्री जी को ही करना है। तो शहर में महापौर का काम ही क्या रह जाएगा। वहीं इस पर महापौर ने बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।

इस विवाद में डिप्टी सीएम अरुण साव, सांसद सुनील सोनी व मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी कूद पडेÞ हैं। और महापौर को घेरते दिख रहे हैं। मंत्री अरुण साव ने कहा है-महापोर को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Read More : Raipur News : निगम आयुक्त ने ली बैठक, मुंबई जैसा हादसा न हो, सुनिश्चित करें विज्ञापन एजेंसियां

Raipur News : भाजपा की ओर से भूपेश बघेल के रहमों करम पर महापौर बनने का आरोप लगाते हुये कहा गया है। 2019 में प्रत्यक्ष चुनाव को संशोधित करते हुये। एजाज ढेबर को महापौर बनाया गया है। और मनाईदार पर बैठा गया। राजधानी रायपुर के विकास के लिए नहीं बनाया था। पांच साल तक शहर का सिर्फ दुर्दशा ही किया गया।

Related Articles

Back to top button