RAIPUR NEWS : जल जीवन मिशन के मल्टी विलेज टेंडरों में जमकर खेला भ्रष्टाचार का खेल!, शिकायत के बाद आला अधिकारियों की उड़ रही रातों की नींदे!

RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इन दिनों सुर्खियां बटोरते दिख रही है। यहां जल जीवन मिशन के मल्टी विलेज टेंडरों में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आने लगी है। विभाग के आला अधिकारी खुल्म-खुल्ला भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे हैं। और मोटी कमाई कर रहे हैं। मामले में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। मामला अब गरमाता देखकर अगल-बगल झांकने लगे हैं।
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के अंतर्गत मल्टी विलेज टेंडरों की स्वीकृति के समय मिशन कार्यालय द्वारा भारी गोलमाल की जानकारी लग रही है। जल जीवन मिशन के टेंडरों को गड़बड़ झाला करते हुये राज्य के बाहर के ठेकेदारों को आबंटित कर दिया गया है।
Read More : Raipur News : नकारा महापौर को हटाने की गूंज उठी मांग, जब सभी समाधान पीएम को ही करना है तो महापौर क्यों?…
RAIPUR NEWS : इतना ही नहीं टेंडर प्रकिया के दौरान ठेकेदारों द्वारा पेश किया गया अनुभव प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी नहीं कराया गया है। अधिकांश ठेकेदारों का अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी बताया जा रहा है। ऐसे भी ठेकेदारों को काम दिया गया है। जिनकी बिड कैपिसिट अर्था कार्य क्षमता ही नहीं थी। और उन्हें ही लगभग 600 से 700 करोड़ रुपये टेंडर आबंटित कर दिया है।
इनमें मेसर्स सुधाकरा इंफ्रा. प्रायवेट लिमिटेड, मेसर्स जीकेआर इन्फ्रां प्रायवेटि लिमिटेड हैदराबद, मेसर्स कावेरी इंजिनियरिंग हैदराबाद एवं मेसर्स विन्दया टेलिलिंक्स नोएडा सहित कई बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। मिशन कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से इस कार्य को अंजमा दिया गया है।
Read More : Raipur News : निगम आयुक्त ने ली बैठक, मुंबई जैसा हादसा न हो, सुनिश्चित करें विज्ञापन एजेंसियां
RAIPUR NEWS : पूरे मामले का शिकायत कर्ता ने पुन: टेंडरों की फिर से जांच की मांग भी की है। इतना ही नहीं गलत व फर्जी पाये जाने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिये। पूरे मामले में राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती में निवासरत पवन अग्रवाल ने विभाग में शिकायत की है। जिसमें अब तक आला अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है।