नई दिल्ली। IPL 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज इंडियन प्रिमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली और गुजरात टाइटंस आमने-सामने रहे। आज खेले गये 61वे मैच में दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को 200 रनों का लक्ष्य दिया है। केएल राहुल ने आज नाबाद112 रनों का शतकीय पारी करते हुये तूफानी प्रदर्शन किया।
Read More : IPL 2025 : बारिश ने मैच में डाला खलल, KKR हुई प्लेऑफ से बाहर
IPL 2025 : आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआती प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। फाफ डुप्लेसी को आउट होने से गुजरात को पहली सफलता हाथ लगी। दूसरे नंबर पर पहुंचे अभिषेक पोरेल ने केएल राहुल के साथ पारी को काफी हद तक संभाल लिया।