रायपुर : Sad News : भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री, मधुर स्वर साधिका सुलक्षणा पंडित नहीं रहीं। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की है. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर फ़ैल गई. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने उन्हें सोशल मीडिया श्रद्धाजंलि अर्पित की है. सुलक्षणा पंडित ने आज 71 वर्ष की उम्र में अंतिम साँस ले ली है. उनके निधन की पुष्टि भाई संगीतकार ललित पंडित ने की है. उन्हें कार्डिक अरेस्ट आया था। जिसके चलते उनका निधन हो गया है. सुलक्षणा पंडित 12 जुलाई, 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जन्मी थी. उनका ताल्लुक संगीत-परिवार से रहा है. जिसका छाप उन पर गहरा दिखता है.
Sad News : आपको बता दें कि महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज उनके चाचा थे। सुलक्षणा पंडित की तीन बहनें थीं. जिनमें भाई जतिन-ललित प्रसिद्ध संगीतकार बने। सुलक्षणा ने मात्र नौ वर्ष की उम्र से संगीत सीखना आरंभ कर दिया था। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुलक्षणा पंडित के निधन पर सोशल मीडिया में गहरा शोक व्यक्त करते हुये लिखा है. भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री, मधुर स्वर साधिका छत्तीसगढ़ की बेटी सुलक्षणा पंडित जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
Read More : Sad News : इस मशहूर सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़, टीवी देखते समय पति को आया कार्डियक अटैक
संगीत और अभिनय की उनकी यात्रा की जड़ें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की उस सांस्कृतिक मिट्टी से जुड़ी थीं, जहाँ संगीत एक परंपरा नहीं एक जीवनधारा है। रायगढ़ की पुरानी बस्ती के रामगुड़ी पारा स्थित अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में जन्मी सुलक्षणा जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायगढ़ के पैलेस रोड स्थित शासकीय बालिका विद्यालय में प्राप्त की थी।
Sad News : उनके पिता प्रताप नारायण पंडित जी राजा चक्रधर सिंह के दरबार के प्रसिद्ध तबला वादक थे। उनके परिवार के लिए संगीत केवल एक कला नहीं, बल्कि जीवन का संस्कार था और सुलक्षणा जी ने उसी संस्कार को सुरों में ढालकर पूरी दुनिया तक पहुँचाया और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। उनकी आवाज़ में सादगी थी, भाव था, और इस मिट्टी की सुगंध थी।छत्तीसगढ़ उनकी इस अमर संगीत यात्रा को नमन करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।







