सूरजपुर। Local News : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने PWD के एसडीओ को फटकार जमकर लगाई है.
दरसल, मामला घटिया सड़क निर्माण का है. जिस सड़क निर्माण का खुद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भूमिपूजन किया था. लगातार उस सड़क के निर्माण को शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ औचक निरक्षण को पहुंची थी. जहां घटिया सड़क निर्माण को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े PWD के एसडीओ पर भड़क गई.
Read More : local News : अवैध धान पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही,,,खाद्य एवं राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
Local News : इस दौरान PWD के एसडीओ ने अपनी गलती भी मान ली है. और पुन: दुरुस्त कराया मंत्री राजवाड़े को निरक्षण कराने की बात कही. मामला धरसेढी से कर्री कुप्पि तक के 14 किलोमीटर सड़क निर्माण का है. जिसे 15 करोड़ 96 लाख के लगात से बनाई जा रही थी. ओडगी ब्लॉक के धरसेढी इलाके का मामला है.





