CHHATTISGARH

Adani Power Limited लोगों के लिए बना मुसीबत का शबब, विरोध में सैकड़ों की संख्या में राजधानी पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। तिल्दा स्थित मेसर्स Adani Power Limited पावर ग्रेड 1370 मेगावाट का विस्तार 1600 मेगावाट अतिरिक्त बढ़ाने जा रही है। जिसकी जनसुनवाई 22 जून शनिवार सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत ताराशिव में आयोजित किया गया है। इस दौरान प्रभावित ग्रामीण अपनी समस्याएं प्रशासन से रख सकेंगे।

आपको बता दें कि जन समस्या का शिविर ताराशिव 6 किलोमीटर दूर आयोजित किये जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखी जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत रायखेड़ा, चिचोली, गैतरा व मुरा को छोड़कर 6 किलोमीटर दूर ताराशिव में क्यों आयोजित किया गया है। इससे ग्रामीणों को काफी असुविधा होगी।

Read More : Adani Kand : अडानी पर लगे लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम में बेचने का आरोप, हजारों करोड़ लूट में पीएम हिस्सेदार!

वहीं ग्रामीणों ने जनसुनवाई का स्थान बदल कर ग्राम पंचायत रायखेड़ा, चिचोली, गैतरा व मुरा में से किसी एक जगह की मांग की है। साथ ही कहा है कि ग्राम पंचायत रायखेड़ा, चिचोली, गैतरा व मुरा में नहीं रखा जाता है तो किसान, मजदूरों, बेरोजगार युवा और महिला जनसुनवाई का विरोध करने की चेतावनी दी है।

Adani Power Limited
Adani Power Limited

रायखेडा में 800 मेगावाट का दो पावर प्लांट लगाने को लेकर 22 जून को जनसुनवाई आयोजित की गई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल तथा छत्तीसगढ़िया क्रांती सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव से गुहार लगाई है कि तिल्दा स्थित मेसर्स अडानी पावर लिमिटेड का विस्तार रुकवाया जाये। अन्यथा भविष्य में जन अदोलन की जाएगी।

Read More : Save Hasdev : सांसों के सौदागार हो जायें सावधान!, धरती जरुरतों को पूरा करती है लालच को नहीं

पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है कि 2 प्लांट 685मेगावाट का संचालित हो रहा है। जिसके चलते प्रदूषण ने आसपास के क्षेत्र को अपने गिरफ्त में ले लिया है। और छतें काली होने लगी है। दिनों दिन क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में अम्ल वर्षा के चलते फसलें बर्बाद हो रही है। जीव-जंतुओं पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। अडानी प्लांट द्वारा बड़ा खेल-खेला जा रहा रहा है। 2 रुपये की गोली देकर स्वास्थ्य उपचार का दिखावा किया जा रहा है।

Adani Power Limited : क्षेत्र में प्लांट के खुलने से उत्पन्न समस्याओं के निदान के लिए ग्रामसभा के अध्यक्ष रामनारायण निषाद, पंच चुन्नू निषाद 400 ग्रामीणों के साथ राजधानी रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांती सेना और जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी ने अडानी प्लांट के विस्तार को रोकने की शासन से अपील की है।

Related Articles

Back to top button