Adani Power Limited ने जनसमर्थन जुटाने बांटी मोटी रकम, डंडे की जोर पर प्लांट विस्तार का षड़यंत्र!
रायपुर। Adani Power Limited विस्तार गले की फांस बनते जा रही है। न ही इसे खाते बन रहा है। न ही इसे उगलते बन रहा है। प्रदेश में अडानी पावर लिमिटेड का विरोध गांवों से निकलकर शहरों की ओर बढ़ रहा है। 22 जून को अडानी पावर लिमिटेड के विस्तार को लेकर जनसुनवाई बुलवाई गई थी। जिसमें क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। जिसमें राजनेता, समाजसेवी, प्रकृतिप्रेमी व ग्रामीण शामिल हुये। और विरोध दर्ज कराये।
आपको बता दें कि हजारों की संख्या में लोग जहां विरोध दर्ज करा रहे थे। वहीं अडानी पावर लिमिटेड के अधिकारी जनसर्थन की झूठी खबर प्रचारित-प्रसारित करते दिख रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो जनुवाई की पहले दिन यानी 21 जून को और 22 जून को जनसुनवाई वाले दिन क्षेत्र में जनसमर्थ जुटाने पैसे भी बांटे गये हैं।
Read More : Adani Power Limited बना जी का जंजाल, विस्तार के नाम पर ग्रामीणों की जिंदगी से खेलने का रचा जा रहा षड़यंत्र, दबंग अधिकारियों की दिखने लगी मनमानी…
क्षेत्र के ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे हैं कि Adani Power Limited ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं के साथ अनदेखा कर रहा है। सीएसआर के नाम पर मात्र दिखावा हो रहा है। जमीनीस्तर पर कोई भी कार्य नहीं किये जा रहे हैं। खबर यह भी है कि प्रशासन के दबाव में किसान व ग्रामीणों की मांगों को दबाया जा रहा है। प्लांट से निकलने वाला राखड़ हवा में उड़ कर लोगों के शरीर में प्रवेश कर रहा है। और लोग बिमार हो रहे हैं।
Read More : Adani Power Limited लोगों के लिए बना मुसीबत का शबब, विरोध में सैकड़ों की संख्या में राजधानी पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Adani Power Limited : इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुये कहा है-क्षेत्र के लोगों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। आम लोगों पर पुलिस के डंडे बरसाये जा रहे हैं। और जनसमर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। डंडे की जोर पर अडानी पावर लिमिटेड का विस्तार कराने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।