NATIONAL
BREAKING NEWS : कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की 40 गाड़ियां व 150 जवान जुटे आग बुझाने में

सूरत। BREAKING NEWS : गुजरात सूरत से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी है. सूचना के बाद मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. वही 150 जवान आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
आग की सूचना लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. आग की लपटे इतनी तेज है कि देखते ही देखते आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Read More : BREAKING NEWS : बीजेपी नेता नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल नहीं रहे, मौत का कारण अस्पष्ट
BREAKING NEWS : अधिकारियों ने कहा है कि आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं. आग की भयावहता को देखते हुये आसपास को खाली करा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा को देखते हुये मौके पर प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर राखी हुई है.