ENTERTAINMENT

CG MOVIE : 69 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुआ हण्डा, श्याम टॉकीज में जमकर झूमे दर्शक

रायपुरCG MOVIE : एन माही प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा शुक्रवार से छत्तीसगढ़ के 69 सिनेमाघरों में एक साथ दोपहर को 12 बजे रिलीज हुई। राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज में अपर क्लास से लेकर बाल्किनी तक में पैर रखने की जगह नहीं थी और सिनेमाप्रेमी के साथ फिल्म के कलाकार दर्शकों के बीच झूमते हुए नजर आए। फिल्म की कहानी अंग्रेजों द्वारा दफन किए गए हण्डा की खोज पर बनी है और इसके निर्माता मोहित साहू और निर्देशन व लेखक अमलेश नागेश (भैरा कका) है जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।

छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा को देखने के लिए दर्शक 10 बजे से राजधानी रायपुर के श्याम टाकीज पहुंच गए थे और ठीक दोपहर को 12 बजे रिलीज हो गई लेकिन दर्शकों के आने का सिलसिला लगातार जारी था और टॉकीज के अपर क्लास से लेकर बाल्किनी तक में पैर रखने की जगह नहीं था और दर्शक खड़े होकर फिल्म को देख और झूम रहे थे। फिल्म में जैसे ही हण्डा के निर्देशन व लेखक अमलेश नागेश (भैरा कका) की एंट्री होती है दर्शक सिटी बजाकर उनका स्वागत करते है। वहीं उनके समकक्ष अभिनय कर रहे अनिल सिन्हा अपने दोहरे किरदार से दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे, वे युवक और युवती दोनों का किरदार निभा रहे है।

Read More : CG Movies : 5 जुलाई को रिलीज होगी हण्डा, ओपन मीट 29 को

अभिनेत्री अमृता कुशवाहा से प्रेम करने के लिए वह उसके घर में बुआ बनकर रहते है। वहीं अभिनेत्री अमृता कुशवाहा के किरदार को भी दर्शकों ने खूबह सराहा। इसके अलावा नीरज उईके, विनायक अग्रवाल, जीतू दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, निरज ऊईके, विनायक अग्रवाल, जिन्तु दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, अमित गोस्वामी, लतीश भांगे, रूद्रा राजपूत, मोहित जोशी, हेमलाल कौशल व राजेश पांड्या के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. छत्तीसगढ़ी फिल्म हंडा का डीओपी रजत सिंह राजपूत ने किया है. एडिटर गौरांग त्रिवेदी, उमेश ध्रुव व म्यूजि़क डायरेक्टर ओमी स्टाइलियो हैं.

Read More : Cg Movies : जल्द बड़े पर्दे पर देख पाएंगे छत्तीसगढ़ की पहली डांस फिल्म नाचा, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों का दिखेगा तड़का

CG MOVIE : फिल्म 4 गाने है जिनमें पहला गाना अनिल सिन्हा और अमृता कुशवाहा के बीच था और यह गाना बजते ही दर्शक अपने आप को थिरकने से रोक नहीं सकें, वहीं अनिल सिन्हा और अमलेश नागेश गोरी ओ गोरी ओ…….. पर जमकर नीचे, इस दौरान अभिनेत्री अमृता कुशवाहा सिने प्रेमियों के बीच टॉकीज के अंदर झूम रही थी। पहला शो समाप्त होने के बाद सभी कलाकार श्याम टॉकीज पहुंचे हुए थे और लोगों से फिल्म के बारे में चर्चा की, इस दौरान दर्शकों ने भैरा कका से मिलने के लिए उत्साहित दिखे। उन्होंने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और पूछा कि फिलिम ह कइसे लगी, कोनो कमी तो नइ रहेगिस।

Related Articles

Back to top button