रायपुर। CG NEWS : प्रदेश में पेड़ों की अवैध कटाई का मुद्दा गर्माया हुआ है, ऐसे में राजधानी रायपुर के एक सोसाइटी में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। दरअसल, राजधानी रायपुर के कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स कॉलोनी में लगे पेड़ों की पेड़ों की टहनियों की अंधाधुंध कटाई का मामला सामने आया है। छांव देने वाले पेड़ों को सोसायटी के निर्वाचित संस्था के जिम्मेदार पदाधिकारियों के द्वारा काटा जा रहा है। जिसका विरोध अब शुरू हो चुका है।
Read More : CG NEWS : रायपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और कार्गो हब की तत्काल आवश्यकता – भुवनेश्वर व दक्षिण भारत के छोटे शहरों से तुलना
एक ओर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18 जुलाई को पुरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सिटी ऑफ ड्रीम्स कालोनी रायपुर में सोसायटी के निर्वाचित संस्था के जिम्मेदार पदाधिकारी पेड़ों की पेड़ों की टहनियों की अंधाधुंध कटाई करवा रहे हैं।
Read More : CG NEWS : वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी का आकार दोगुना करने का लक्ष्य, ऊर्जा और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में नए निवेश से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी
पर्यावरण प्रेमी भोज साहू ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की रायपुर के कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स कॉलोनी में लगे पेड़ों की टहनियों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, जिसमे उन्होंने इस मामले में कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने कहा : एक पेड़ को बचाने में हमे बहुत समय लगता है, जबकि काटने वाले दो मिनट में पेड़ को काट देते हैं, ऐसे लोगों पर राज्य सरकार द्वारा उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।