CG NEWS : सूर्या प्रकाश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ पैरेंट ओरिएंटेट प्रोग्राम, कैबिनेट मंत्री नेताम रहे शामिल…
रायपुर। CG NEWS : बलरामपुर जिले के सनावल में शनिवार को पैरेंट ओरिएंटेट प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसके तोमर (मुख्य अतिथि), निदेशक प्रशासन और अभिनंदन सिन्हा(प्रशासनिक अधिकारी), एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर उपस्थित रहे। वहीं स्कूल के संरंक्षक प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम शामिल रहे। इतना ही नहीं स्कूल की अध्यक्षा पुष्पा नेताम समारोह की शोभा बढ़ाने उपस्थित रहीं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री नेताम ने कहा-स्कूल का मुख्य उद्देश्य उन गरीब ग्रामीण बच्चोंं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जो इग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश नहीं ले सकते हैं। उन्होंने यह भी प्रतिबद्धता जताई कि आने वाले दिनों में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, खेल मैदान उपलब्ध कराएंगे। इतना ही नहीं आगामी सत्र में शिक्षकों के लिए अच्छे आवासीय क्वार्टर और छात्रों के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे।
वहीं मुख्य अतिथि एसके तोमर ने कहा-आने वाले दिनों में स्कूल अधिक से अधिक प्रतिभावान छात्र तैयार करेगा और मंत्री नेताम के सपनों को पूरा करेगा। ऐसा आश्वस्त करते हैं।
आपको बता दें कि सूर्या प्रकाश मेमोरियल पब्लिक स्कूल का उद्देश्य हमेशा ग्रामीणा क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अच्छी शिक्षा प्रदान करता रहता है। स्कूल का पंच लाईन ही अब नए रूप में सम्पूर्ण सुविधओं के साथ है। सनवल छत्तीसगढ़ की ऊपरी सीमा से जुड़ी अंतिम सीमा है। यहां के ग्रामीणों का आय का मुख्य साधन कृषि है। यह स्कूल पूरे 4 एक में फैला है।
Read More : CG NEWS : प्रदेश के युवक को आया पीएम का पत्र, भेंट की थी पेंटिंग, बनाने में लगे थे 15 घंटे
CG NEWS : सूर्या प्रकाश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यम में स्थापना वर्ष 2008 से पढ़ाई करा रहा है। यहां केजी, क्लास-1 से 12वीं तक शिक्षा अध्ययन किया जा रहा है। वहीं नए शिक्षण सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है।