CHHATTISGARH

CG NEWS : समय पर GST का भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर State Gst सख्त

रायपुर. CG NEWS : प्रदेश मे कुछ वर्षों मे डीएमएफ मद से बड़ी संख्या मे निर्माण कार्य और सामाग्री क्रय किया गया है परंतु जितना व्यय शासन द्वारा किया गया है उस अनुपात मे शासन को जीएसटी नहीं मिला है। स्टेट जीएसटी मे गठित किए गए बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट ए आई आधारित आई टी टूल्स का प्रयोग कर ऐसे व्यवसायियों का का जाँच कर’रही है.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत हाल में कुछ व्यवसायियों की जांच कर उनसे टैक्स जमा करवाया गया। केशकाल के भारत इन्फ्रा नाम के व्यवसायी के प्रकरण मे 91 लाख रु. और राजधानी रायपुर के श्री कृष्ण इंटर प्राइजेस मे 2.5 करोड़ रु की टैक्स चोरी पकड़ी है. वही विभाग ने 1.75 करोड़ रु.टैक्स वसूल किया है। इसी तरह के एक और मामला हार्टीकल्चर विभाग मे भी पकड़ा गया है, जिसमे शेड नेट सप्लाइ करने वाली कंपनी किसान एग्रोटेक को विभाग ने नोटिस थमाया है.

Read More : CG NEWS : महेश नवमी पर्व पर आयोजित होगा साड़ी वॉकेथान, महान हस्तियां बन पहुंचेगी महिलाए

CG NEWS : इस तरह टैक्स चोरी के मामले में व्यवसायी अक्सर अपनी टैक्स लाईबिलिटी कम दिखाने के लिए बोगस बिलों पर आई टी सी क्लेम करते हैं परंतु ये भूल जाते हैं कि अब विभाग के पास ऐसे कई आई टी टूल्स हैं जिनके कारण इस तरह के मामलों मे बच निकलना कठिन है। राज्य कर विभाग के द्वारा लगातार व्यवसायियों कि बैठक लेकर उन्हे जागरूक भी किया जा रहा है कि कर देयता से बचने का कोई शॉर्टकट न अपनाएं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी व्यापारियों से अपील की है की वो ईमानदारी से अपने टैक्स का भुगतान करें ।

Related Articles

Back to top button