CHHATTISGARH

CG NEWS : राजधानी में दो दिवसीय राखी प्रदर्शनी का आयोजन, हैंड मेड डिज़ाइनर राखियो ने मन मोहा

CG NEWS : राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित अशोक रतन के कम्युनिटी हॉल में दो दिवसीय राखी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक कांसेप्ट फॉर यू की निकिता पारेख ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया गया।

Read More : CG NEWS : गौ हत्यारी भाजपा सरकार, किसान खुली चराई से परेशान, राहगीर हो रहे दुघर्टना के शिकार, गायें बेमौत मरने मजबूर

प्रदर्शनी में सावन, फ्रेंडशिप डे बैंड, जन्माष्टमी पूजन सामाग्री सहित हैंड मेड नए डिजाइन की राखियो ने राजधानीवासियों का मन मोहा। वही आयोजको ने बताया की कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य घर से व्यवसाय संचालित वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन करना एवं उनके छोटे व्यापार को तरक्की देना है जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।

Read More : CG NEWS : दुर्ग का कचरा राजनांदगांव के बघेरा में डंप कर रहा था सफाई ठेकेदार, मौके पर एसडीएम ने की कार्यवाही

CG NEWS : वही इस प्रदर्शनी में जोधपुर, राजस्थान से मंगाई गई वस्तुओ एवं स्टोन वर्क से हैंड मेड बनी राखियो को प्रदर्शित किया गया। युवतियों के लिए विशेष तौर पर ब्रेसलेट की बड़ी वैरायटी उपलब्ध रही और साथ ही आने वाले त्योहार में उपयोग होने वाली पूजन सामग्री भी एक ही छत के नीचे मिली। प्रदर्शनी में महिला नेत्री, समाजसेवी महिलाए सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button