CG NEWS : दुर्ग का कचरा राजनांदगांव के बघेरा में डंप कर रहा था सफाई ठेकेदार, मौके पर एसडीएम ने की कार्यवाही

CG NEWS : राजनांदगांव से लगे ग्रामीण इलाको में पिछले काफी दिनों से दुर्ग शहर का कचरा सफाई ठेकेदार द्वारा डंप करने से ग्रामीण बदबू से काफी परेशान थे। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने एस डी एम कार्यालय राजनांदगांव में भी की थी। आज सुबह भी ठेकेदार द्वारा एक बड़े वाहन में कचरा भर कर डंप करने की नियत से गांव पहुंचा था जिसे ग्राम वासियों द्वारा रोक कर एस डी एम को सूचित किया गया।
Read More : CG NEWS : समय पर GST का भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर State Gst सख्त
एस डी एम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा द्वारा स्वयं मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुवे मौके पर कचरा लदे वाहन क्रमांक सी जी 07 सी एफ 7712 को जप्त कर सोमनी थाना के सुपुर्द किया गया। साथ ही मौके पर लगभग 20 से 25 हाईवा कचरा डंप पाया गया। अतुल विश्वकर्मा ने बताया की विगत कई दिनों से सफाई ठेकेदार द्वारा मौका देखकर शहर का बदबू दार कचरा राजनांदगांव के ग्राम बघेरा के पास गड्डे में डंप कर रहा था।
CG NEWS
Read More : CG NEWS : परसा ईस्ट केते बासेन खदान परियोजना की पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के लिए ग्रामसभा किया गया आयोजन
CG NEWS : इतनी मात्रा में कचरा डंप होने की वजह से आस पास का इलाका दुर्गंध युक्त हो गया था जिसके चलते लोगों के बीमार होने की संभावना बनी हुई थी। इस संबंध में एस डी एम ने आयुक्त दुर्ग नगर निगम को सफाई ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही एवम कचरा उठाने हेतु पत्र लिखा है। वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने पर और कचरा अतिशीघ्र नहीं उठाने पर नगर निगम दुर्ग की शिकायत विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह के करने की बात कही है।