नई दिल्ली। #CM REKHA GUPTA : दिल्ली में पिछले लम्बे समय से काबिज आम आदमी पार्टी को हराकर बीजेपी काबिज है. बीजेपी ने चुनाव के दौरान जो वेड किये थे. अब वह उसके लिए गले की हड्डी बनते जा रहे रही है. आम लोग हलकान हो रहे हैं. और सड़को पर उतर रहे हैं. दिल्लीवाले लगातार पूछ रहे- हैं महिलाओं को 2500 और फ़्री सिलेंडर कब मिलेगा⁉️
“पूरी दिल्ली की महिलायें कह रही हैं कि अब दिवाली भी आ गई है. लेकिन अभी तक ना 2500 आए और ना ही फ़्री का सिलेंडर मिला है। दिल्ली में पानी और बिजली का बिल ज़्यादा आने लगा है। बीजेपी ने जुमले देकर सरकार बना ली और अब दिल्लीवालों का उत्पीड़न कर रही है।”
Read More : CG NEWS : दीपावली पर भी नहीं मिला वेतन, 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारी नहीं मना पाएंगे दिवाली #CM REKHA GUPTA
#CM REKHA GUPTA : दिल्ली में सब तरफ एक ही नारा सुनाई दे रहा है. होली गई… दिवाली आयी.. फ्री सिलेंडर कब मिलेगा, 2500 रुपये कब मिलेंगे,”दिल्ली की CM झूठी है” इन नारो की गूंज ने रेखा गुप्ता रातों की नींद उड़ा दी है. वही आम आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता की सरकार पर हमलावर होते हुये पूछा है. आज दिवाली है और दिल्ली की माताएँ-बहनें फ़्री सिलेंडर का इंतज़ार कर रही हैं। इन्हें मुफ्त सिलेंडर मिलेगा या फिर से आपका वादा जुमला साबित होगा⁉️