Crime News : वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, सूने मकान को बनाता था निशाना

रायपुर। Crime News : राजधानी रायपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूने मकानों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास हो गया है. मामला थाना डी.डी.नगर क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चार सातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये वाहन चोर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
Local News : आपको बता दें कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत गणेश गार्डन पास स्थित सूने मकान को चोरों ने अपना शिकार बनाया। जिस पर प्रार्थी ने थाना अपराध दर्ज कराया था. मामले की पतासाजी में पुलिस ने पूर्व में आरोपी रहे वीर अभिमन्यु देवदास व तिलक सागर गिरफ्तार किया है. वही दिनेश देवदास घटना के बाद से लगातार फरार था. जिसे भी पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया है.
Read More : CRIME NEWS : नशीली दवा के साथ आरोपी गिफ्तार, कब्जे से 120 टेबलेट जब्त, गोबरानवापारा थाना का मामला
Crime News : आरोपी दिनेश देवदास के कब्जे से चोरी की 2 नग दोपहिया वाहन कीमती लगभग 80,000/- रूपये जब्त किया गया है. आरोपी दिनेश देवदास है शातिर चोर है. जिसके विरूद्ध रायपुर, महासमंुद एवं बलौदाबाजार में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी एवं मारपीट के लगभग 2 दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं.
Local News : आरोपी के विरूद्ध डी.डी.नगर थाना में अपराध क्रमांक 464/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 21/25 तथा अपराध क्रमांक 84/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया है.