CRIME NEWS : नशीली दवा के साथ आरोपी गिफ्तार, कब्जे से 120 टेबलेट जब्त, गोबरानवापारा थाना का मामला

रायपुर। CRIME NEWS : राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ पुलिस ने नशीली दवा के साथ आरोपी विकास चक्रधारी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरोपी के कब्जे से 120 नग Nitrazepam टेबलेट जब्त कर लिया है.
मंगलवार 25 फ़रवरी को थाना गोबरानवापारा पुलिस टीम को सूचना मिली थी. ग्राम तर्री स्थित शासकीय महाविद्यालय के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम के मौके पहुंची। तो वहां विकास चक्रधारी नामक व्यक्ति नशीली टेबलेट Nitrazepam बिक्री करते पाया गया. आरोपी ने पूछताछ में गोबरानवापारा निवासी होना स्वीकार किया है. नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
Read More : CRIME NEWS : रोड किनारे बस पलटने से कंडक्टर की मौत, 8 यात्री घायल, 4 गंभीर
CRIME NEWS : आरोपी विकास चक्रधारी को गिरफ्तार कर कब्जे से 120 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrazepam तथा बिक्री रकम 500/- जुमला कीमती लगभग 1500/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 59/25 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।