सक्ती। CRIME NEWS : सक्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है मृतक ग्राम कुसमूल का रहने वाला था. बीते रात करीब 11 से 12 बजे के बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पोता की शराब भट्ठी के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में चालक और एक नाबालिक की मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
CRIME NEWS : सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सभी स्कॉर्पियो में सवार कोरबा से एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट ग्राम कुसमूल लौट रहे थे. इसी दौरान पोता गांव के पास नहर किनारे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और स्कॉर्पियो सीधे नहर में जा गिरी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस टीम और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी को नहर से बाहर निकाला। सभी घायलों को शक्ति अस्पताल भेजा गया. वही उपचार के दौरान ड्राइवर और एक नाबालिक की मौत हो गई.
Read More : CRIME NEWS : 14 साल की नाबालिग के साथ अनाचार, 3 युवकों ने घटना को दिया अंजाम, तीनो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
CRIME NEWS : थाना प्रभारी मालखरौदा प्रवीण राजपूत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं थाना सक्ती में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद मृतकों के गांव कुसमूल में गम का माहौल है।







