DA HIKE : कर्मचारियों के लिए आ रही अच्छी खबर, महंगाई भत्ता 46 से बढ़कर हुआ 50 फीसदी, सरकार ने किया ऐलान
रायपुर। DA HIKE : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। जिसमें धान खरीदी सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। सरकार ने दीपावली के पहले राज्य के कर्मचारियों को तोहफा देते हुये डीए बढ़ाने का ऐलान किया है। अब प्रदेश के कर्मचारियों को 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगेगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा है-यह गौरव का विषय है। हम राज्य के कर्मचारियों को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी महंगाई भत्ता देने जा रहे हैं। इसके बाद राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केन्द्र के बराबर हो जाएगा। वहीं उन्होंने कहा-हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं। हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं!
Read More : Price Hike : महंगाई ने तरेरी आंखे, आलू-प्याज टमाटर के भाव छूने लगे आसमान DA HIKE
DA HIKE : मंत्रिपरिषद की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में सहकारी समितियों में कार्यरत डाटाएन्ट्री आॅपरेटरों को 18,420 रूपए प्रतिमाह के मान से कुल 12 माह का मानदेय भुगतान का निर्णय लिया गया। इस पर कुल 60 करोड़ 54 लाख रूपए का व्यय भार आएगा। जिसके भुगतान के लिए पूर्व वर्षों की भांति राशि मार्कफेड को प्रदाय की जाएगी।
प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में दीपावली के पूर्व बड़ा निर्णय लेते हुए हमने उनके मंहगाई भत्ता को 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने का निर्णय लिया है।
हम सबको साथ लेकर सबका विकास करने की अपनी नीति पर अटल हैं।
हमारे कर्मचारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं! pic.twitter.com/6yKyFCTUIe
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 16, 2024