NATIONAL
Earthquake Patna : भारत सहित चार देशों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

पटना। Earthquake Patna : आज पटना सहित चार देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. पटना (भारत), नेपाल, तिब्बत औऱ पाकिस्तान भूकंप के झटके आये हैं. पाकिस्तान में तड़के सुबह 5.14 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी की तीव्रता 4.5 रही है. आपको बता दें कि इससे पहले 16 फ़रवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.
Read More : Earthquake : सुबह 6:10 बजे भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस, स्थानीय लोगों में दहशत Earthquake Patna
Earthquake Patna : पटना शहर में सुबह 2.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 दर्ज की गई है. पटना में आये झटको ने लोगों को हिलाकर रख दिया। जिसके बाद लोग एक एक कर घरों से बाहर निकलने लगे. आज आये भूकंप के झटको से अब तक किसी प्रकार की जान माल की नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है.