सूरजपुर। Education Department : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ मासूम बच्चे के होमवर्क नहीं करने से नाराज शिक्षिका ने घंटो पेड़ से लटकाने के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. बड़ा एक्शन लेते हुये एक साथ 32 निजी स्कूलो के मान्यता रद्द कर दिये हैं. छात्र को सजा देने वाले निजी स्कूल की शिक्षिका को बर्खास्तगी के आदेश भी थमा दिया गया है. सजा देने वाले हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल के मापदंड को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी जारी किया गया है.
Read More : Surajpur News : मानवता हुई तार-तार, प्राइवेट स्कूल के बच्चे को दी गई तालिबानी सजा, मासूम को घण्टों पेड़ से लटकाया Education Department
Education Department : जिन स्कूलों पर गाज गिरी है उन्हें सत्र 2025- 26 के नियम विरुद्ध पाया गया है. कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ने कार्यवाही की है. निजी स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर सजा के तौर पर केजी-2 के छात्र को सजा दी गई थी.रामानुजनगर के नारायणपुर स्थित हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल का मामला था. नये आदेश के जारी होने के बाद निजी स्कूलो में हड़कंप मचा हुआ है.






