NATIONAL

Hathras LIVE : सत्संग में मची भगदड़, 100 से अधिक लोगों की मौत, ज्यादातर मरने वालों में महिलाएं

Hathras LIVE : उत्तर प्रदेश के हाथरस से बड़ी खबर आ रही है. यहाँ रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई है. भगदड़ में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. ज्यादातर मरने वालों में महिलाएं शामिल हैं. प्रशासन ने 60 लोगों के मरने पुष्टि कर दी है. सत्संग का यह कार्यक्रम निजी बताया जा रहा है. जिसके आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति ले रखी थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा है- जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।

Read More : Kapoor Ke Upay : कपूर के ये उपाय चुटकियों में बदल सकती है किस्मत, जानें क्या-क्या है खास…  Hathras LIVE  

Hathras LIVE : घायलों का आकड़ा अभी तक नहीं लग पा रहा है. अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. वही सीएमओ का कहना है कि घटना में मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि लगातार घायल लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिसमे से कुछ की हालत गंभीर बानी हुई है. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके मुख्य सचिव और DGP पहुंचे हुये हैं. वही अस्पतालों को घायलों की समुचित उपचार के निर्देश जारी कर दिये गये हैं.

हाथरस मामले में अलीगढ़ कमिश्नर ने 107 लोगों के मरने व 18 घायलों की पुष्टि की है. सभी घायलों का उपचार चल रहा है.

Related Articles

Back to top button