नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio अपने यूजर के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान लांच करते रहती है। आज जिस प्लान की धूम मची हुई है। वो कोई और नहीं बल्कि 189 रुपये वाली रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड कालिंग के साथ डेटा लाभ भी मिलने जा रहा है।
अगर आप जियो यूजर हैं। तो झटपट इस प्लान को अपना बना लें। और अगर आपने अभी तक जियो में अपने सिम पोर्ट नहीं कराया है। तो बिना देरी किये जियो में पोर्ट करवा लें। नहीं तो पछताना पड़ सकता है। यूं तो जियो के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। लेकिन 189 रुपये वाली इस रिचार्ज प्लान की बात ही कुछ अलग है। इस प्लान में कस्टमर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलने जा रही है।
Read More : Jio ने जारी किया Bumper Offer, 3 महीने तक पायें जियो हॉटस्टार पूरा फ्री…
आपको बता दें कि इस प्लान में यूजर को एसटीडी एवं लोकल की अनलिमिटेड सुविधा मिल रही है। इस प्लान में यूजर को टोटल 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। वहीं इस प्लान में 300 एसएमएस भी दिया जा रहा है।
Read More : Airtel ने बढ़ाई jio की टेंशन, 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलने जा रहा कालिंग व डेटा के साथ बहुत कुछ
189 रुपये वाले प्लान में Jio टीवी, जियो एआई और क्लाउड सर्विस का भी लाभ मिलने जा रहा है। तो बिना दूरी किये इस प्लान को अपना बना लें। यह खास प्लान खास लोगों के लिए लिमिट समय के लिए जारी किया जा रहा है।