Kanker Breaking : रेत माफफियों के हौसले बुलंद, नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
कांकेर। Kanker Breaking : प्रशासन के नाक के नीचे प्रदेश के अधिकतर रेत घाटों में खनन का कार्य किया जा रहा है। हाल में मामला कांकेर से सामने आ रहा है। यहां दबंग बेखौफ चैन माउन्टेन मशीन और हाइवा से महानदी का सीना चिर रहे हैं। और रेत का उत्खनन व परिवहन के कार्य को अंजाम दे दिया जा रहा है। रेत माफफियों का हौसला इतना बुलंद है कि अब प्रशासन का डर भी नहीं रहा है।
कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। यहां महानदी का सीना छन्नी कर रेत माफिया नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। खनिज विभाग व राजस्व विभाग की निष्क्रियता दिनों दिन सवाल उठते जा रहे हैं। रेत उत्खनन की जानकारी सभी लग जाती है। नहीं लगती है तो सिर्फ प्रशासन को यह मिली भगत का अंजाम है। या इत्तेफाक यह तो जिम्मेदार ही जानें।
Read More : BIG BREAKING : देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत Kanker Breaking
Kanker Breaking : हालांकि अब इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग ने ग्राम भिरौद सहित दस रेत खदानों में की छापेमारी कार्यवाही की है। एसडीएम राजस्व विभाग व चारामा पुलिस की सयुक्त टीम ने 4 हाईवा सहित एक चैन माउंटेन मशीन जप्त किया है।