रायपुर। Local News : सशस्त्र सेना झंडा दिवस योजना के तहत राज्य सैनिक बोर्ड छ.ग. के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सहायता राशि प्रदान की जाती है ।
इसी तारतम्य में आज ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल ) संचालक संचालनालय सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ द्वारा ब्रिगेडियर पी के लहरी ( सेना मेडल) को 70 वर्ष पूर्ण करने पर उनके घर जाकर सम्मान राशि, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
Read More : Local News : महेश नवमी पर्व की भव्य तैयारी शुरू,माहेश्वरी महिला संगठन प्रदेशभर में 101 व्हीलचेयर का करेंगे दान,प्रभारी भी नियुक्त
Local News : इस अवसर पर उनके साथ कैप्टन (भारतीय नौसेना) ए के शर्मा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर ,कैप्टन (भारतीय नौसेना) अर्जित दास ओ.आई.सी.( ई सी एच एस) एवं पूर्व सैनिक गण उपस्थित थे।