CHHATTISGARH

Mahila Utpidan : सामूहिक अनाचार की पीड़िता को पुलिस लगी धमकाने, बयान बदलने लगातार बनाई जा रही दबाव

रायपुरMahila Utpidan : राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र के टेकारी से सामूहिक अनाचार का मामला सामने आ रहा है। यहां पीड़िता से तीन लोगों ने बारी बारी से सामूहिक अनाचार की घटना को अंजाम दिया है। मामला अगस्त 2023 का बताया जा रहा है। इस दौरान पीड़िता विश्वनाथ के यहां छोटे-मोटे घरेलू काम किया करती थी। जहां आरोपियों का आना जाना था।

वहां से स्थिति को भांपते हुये पीड़िता डर के मारे भागने लगी। तभी तीन आरोपियों किशोर शुक्ला, प्रवीण पाल व संतोष गायकवाड़ ने अपने साथ गाड़ी में बैठा लिये। और आरोपियों ने अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सारखी में सुनसान इलाके में घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 363, 376डी, 506, 114, 115 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Read More : CRIME NEWS : कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस  Mahila Utpidan 

Mahila Utpidan : आपको बता दें कि मामले में अभनपुर थाना में 15 अप्रैल 2024 को अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इसके बाद भी आज दिनांक तक अपराधियों के गर्दन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं। बावजूद पुलिस पीड़िता को ही बयान बदलने थाने में दो दिन तक बैठाये रखी। मामले में सीएम हाउस के दखल के बाद पीड़िता को दबंग पुलिस वालों ने छोड़ा। वहीं लगातार पीड़िता को केस वापस लेने व बयान बदलने व जान से मारने की धमकी दी जाती रही।

मामले को लेकर पीड़िता आज राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित राजभवन पहुंची। जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपी है। और जल्द आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। इतना ही नहीं नहीं नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग भी की है।

Read More : CRIME NEWS : सगे पिता ने मानवता को किया कलंकित, अपनी ही बेटी से बनाता रहा संबंध, उत्तेजना बढ़ाने खिलाता था कैप्सूल Mahila Utpidan

Mahila Utpidan : पीड़िता अंबिकापुर के ग्राम पटपरिया की रहने वाली है। जो वर्तमान में अपने दीदी जीजा के साथ खारढोडी थाना पत्थलगांव में निवास करती है।

Related Articles

Back to top button