NATIONAL

MP NEWS : गांव-गांव, गली-गली बिक रही शराब, नाबालिक शराबी बन कर रहे चोरी

जितेन्द्र सिंह चौहान/खरगोनMP NEWS : मध्यप्रदेश खरगोन के झिरन्या से बड़ी खबर सामने आ रही है। झिरन्या मुख्यालय में नाबालिक ने शराब के नशे में धुत होकर बुधवार हाट बाजार में सब्जी बेचने वाले की बाइक चोरी करने का प्रयास किया छेत्र नाबालिक नशे में चूर होकर चोरी आदि घटनाओं को अंजाम देने लगे हे छेत्र में नशे का कारोबार चरम छू रहा हे झिरन्या मुख्यालय सहित पूरी तहसील में सड़क किनारे के ढाबों, होटलों और नगर , कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। आबकारी विभाग के जिम्मेदारों के आशीर्वाद का फायदा शराब ठेकेदार उठा रहे हे।

Read  More : Sad News : इस मशहूर सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़, टीवी देखते समय पति को आया कार्डियक अटैक  MP NEWS 

वे खुले रूप से सड़क किनारे के ढाबों, होटलों और नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में अवैध शराब की सप्लाई देकर जमकर नशे का कारोबार कर रहे हैं।, लाल, सफेद शराब और बियर सहित अन्य नशा आसानी से खरीदा जा सकता है। कहने को तो आबकारी के पास झिरन्या मुख्यालय पर शराब ठेके रजिस्टर्ड हैं आबकारी विभाग की साठ-गांठ से मौजूद ढाबे और कुछ चुनिंदा दुकानें मयखाना बन गए हैं।

अफसर कर रहे अनदेखी

MP NEWS : नशे के फैलते इस अवैध नेटवर्क के कारण गांव-गांव में युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। झिरन्या तहसील में नशा किस तरह से बिक रहा है छोटे गरीब आदिवासियों पर कार्यवाही कर ठेकेदार के कारनामों पर आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसर अनदेखी करते रहे हैं। ग्रामीण इलाको में गरीब आदिवासियों के घर पर कार्रवाई कर विभागीय अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति कर दी जाती है। लेकिन तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों बाइक के पीछे भारी तादाद में फालिया फालिया गांव गांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिस पर विभाग द्वारा देख कर भी अनदेखी कर रहा हे।

जल्दी कार्रवाई की जाएगी

-बीएस कलेश, भीकनगांव-एसडीम

Related Articles

Back to top button