CHHATTISGARH

Pradeep Mishra : हटकेश्वर शिवमहापुराण के लिए आतुर हुआ अमलेश्वर की धरा, शिव की भक्ति में डूबा खण्डेलवाल परिवार

रायपुरPradeep Mishra : राजधानी रायपुर से सटे हुये अमलेश्वर की पावन धरा में 27 से 2 जून तक हटकेश्वर शिवमहापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के आचार्य अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे। इसके लिए अभी से राजधानी रायपुर सहित अमलेश्वर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगने शुरू हो गये हैं। इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

आपको बता दें शिवमहापुराण के आयोजन को लेकर पवन खण्डेलवाल का परिवार भगवान शिव की भक्ति में डूब गया है। बताया जा रहा है-पिछले 2 साल से खण्डेलवाल परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा से समय को लेकर संपर्क कर रहा था। जिन्हें अब जाकर अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके चलते वे अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहे हैं। और उस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More : Pradeep Mishra : 27 से 2 जून तक होगा अमलेश्वर में शिव महारापुराण, 8-10 लाख शिव भक्तों के पहुंचे का अनुमान…

Pradeep Mishra : आयोजन को लेकर कथा स्थल में विशाल डोम का काम तेजी से चल रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जमीन समतलीकरण, पीने की पानी व रुकने की व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है।

आयोजकों का मानना है इस विशाल आयोजन के लिए 5 हजार से 10 कार्यकर्ताओं की लंबी टीम लगेगी। जिसके लिए लोेग प्रतिदिन लोग संपर्क कर जुड़ते जा रहे हैं। रायपुर-दुर्ग से लोग शिव की भक्ति में डूबने को आतुर होते जा रहे हैं। जो खण्डेलवाल परिवार को शक्ति प्रदान करता जा रहा है।

Read More : सीहोर वाले Pradeep Mishra 27 से अमलेश्वर में सुनाएंगे शिव महापुराण, बहेगी भक्ति की गंगा…

Pradeep Mishra : इस कार्यक्रम के आयोजक पवन खण्डेलवाल, विशाल खण्डेलवाल, मोनू साहू (सभापति जिला पंचायत दुर्ग), सागर खण्डेलवाल व खण्डेलवाल परिवार हैं।

Related Articles

Back to top button