RAIPUR NEWS : मम्मी भये महापौर तो डर काहे का…बीच सड़क बेटे ने मनाया जन्मदिन, कलेक्टर-SP ने दी नसीहत, कार्यवाही की किसी ने नहीं उठाई जहमत

रायपुर। RAIPUR NEWS : आप लोगों ने सैय्या भये कोतवाल तो डर काहे का… तो सूना होगा। लेकिन मम्मी भये महापौर तो डर कहे का…नहीं सूना होगा। ये कहावत आज ही राजधानी रायपुर के महापौर मीनल चौबे के बेटे ने लिखी है. मीनल चौबे के शपथ लेते ही बेटे का अनोखा रूप सामने आया है. बीच सड़क दोस्तों के साथ जन्म दिन मनाया गया है. फटाखे फोड़े गये हैं. आज दिनभर इसी वायरल वीडियो का चर्चा होता रहा.
इस वीडियो पर पूरे दिन राजनितिक चर्चा का बाजार गर्म रहा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस पर अपनी राजनितिक रोटी सेकते नजर आये. और हो भी क्यों नहीं। उन्हें बैठे-बिठाये मौका जो मिल गया. साथ ही हाल में कांग्रेस जनों का इसी तरह जन्म दिन मनाने का मामंला सामने आया था. जिसमे पुलिस ने कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया। वही आज जब महापौर के बेटे की बात आयी तो कानून के हाथ कापने लगे.
Read More : RAIPUR NEWS : भगवान भरोसे सड्ढूवासी, गड्ढों और अव्यवस्थाओं से जूझ रहे कॉलोनीवासी
RAIPUR NEWS : इतना ही नहीं कलेक्टर-SP लाइन से इस सन्दर्भ में नशीहत देते दिखे। कानून के हाथ कितने लम्बे हैं. ये बताते रहे. लेकिन किसी ने भी गिरफ्तारी की जहमत नहीं उठाई। हां लीपापोती अवश्य करने की कोशिश की गई.
Read More : RAIPUR NEWS : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की धाराओं में FIR, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामले
मीडिया में वीडियो के वायरल होते ही महापौर मीनल चौबे ने पत्रकारों को जवाब देते बोली-कानून सबके लिए है. अगर किसी को असुविधा हुई है. तो मैं माफ़ी मांगती हूँ. ये अच्छा है खुद की बारी आयी तो माफ़ी और दूसरे के लिये जेल…
एक प्रदेश में 2 क़ानून कैसे चलेंगे मुख्यमंत्री जी❗️
अगर “मम्मी मेयर हैं” तो सड़क पर केक काटना, आतिशबाजी करना, सब जायज़ है❓
सड़क के किनारे जन्मदिन मनाने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तो जेल में डाल दिया गया.
अगर पहले क़ानून ने अपना काम किया था तो एक बार फिर क़ानून को… pic.twitter.com/ukarEGPcv0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 1, 2025