रायपुर। RAIPUR POLICE : रायपुर पलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टंटबाजों पर जबरजस्त शिकंजा कसा है. रायपुर पुलिस ने 128 बाइकर और 6 कार चालकों को पर कार्रवाई की है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में स्टंटबाजो का कहर छाया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
आपको बता दें कि 14 अगस्त को 9 बाइकर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बावजूद, जब और बाइकर गैंग्स के इकट्ठा होने की जानकारी मिली, तो पुलिस ने एक टीम गठित की। सादी वर्दी में 40 पुलिसकर्मियों की टीम ने नवा रायपुर में नाकेबंदी की। इस दौरान स्टंट करते, लापरवाही से गाड़ी चलाते और तेज रफ्तार से दौड़ते पाए गए 128 दोपहिया वाहन और 6 कार जब्त की गईं।
Read More : RAIPUR POLICE : 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ, राजधानी में दिखने लगा असर…
RAIPUR POLICE : सभी वाहनों को राखी, मंदिर हसौद और अटल नगर के थानों में रखा गया है। इन वाहन चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, बिना नंबर की गाड़ी चलाने, नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने, बिना हेलमेट और दस्तावेजों की कमी जैसे अपराधों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।