CHHATTISGARH

Shiv Mahapuran Katha : कल महादेव घाट से अमलेश्वर कथा स्थल तक निकलेगी भव्य कलशयात्रा, लैजर लाइट व झांकी रहेंगे आकर्षण का केन्द्र

रायपुरShiv Mahapuran Katha : अमलेश्वर की पुण्य धरा इतिहास रचने आतुर है। 27 मई से श्री समर्पण शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके आचार्य अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्रवासी आयोजन को सफल बनाने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन से पहले 26 मई रविवार शाम 4.30 बजे से भव्य कलश यात्रा निकलेगी।

आपको बता दें कि महादेव घाट से अमलेश्वर कथा स्थल तक यह कलश यात्रा निकलेगी। जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों की शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण लैजर लाइट, भव्य झांकी व डीजे रहने जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर रायपुर-दुर्ग दोनों जिलों की पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगी। और आवागमन को व्यस्थित करते नजर आएगी।

Read More : Shiv Mahapuran Katha : अमलेश्वर की धरा विशाल आयोजन के लिए रचने जा रही इतिहास

Shiv Mahapuran Katha : यह आयोजन 57 एकड़ खुली जगह में आयोजित किया जा रहा है। भक्तों के लिए तीन डोम बनाये गये हैं। जिसमें लाखों की संख्या में लोग बैठकर कथा श्रवण कर सकते हैं। भीषण गर्मी को देखते हुये वाटर स्प्रिकलर व जम्बो कुलर पूरे पंडाल में लगाये गये हैं। कथा सुनने पहुंचने वालों के लिए भंडारा सहित तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है। वहीं कार व बाईक में पहुंचने वालों के लिए अलग-अलग मार्गों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

जानकारी की मानें तो अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा दोपहर 3.20 बजे नियमित विमान से राजधानी रायपुर पहुंचेगे। जहां कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी का आयोजक पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल, मोनू साहू व बसंत अग्रवाल भव्य स्वागत करेंगे।

Related Articles

Back to top button