सूरजपुर. Surajpur News : जिले के चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में अशोक रजक ने अपनी पत्नी देवकुमारी पर बांस के डंडे और पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी। शव को साक्ष्य मिटाने के लिए अपने घर के कुएं में फेंककर पुआल ढक दिया। घटना के दौरान उनके छोटे बेटे ने बचाव की कोशिश की, लेकिन वह बचकर भाग गया और बड़े बेटे को घटना की जानकारी दी।
Read More : Surajpur News : मानवता हुई तार-तार, प्राइवेट स्कूल के बच्चे को दी गई तालिबानी सजा, मासूम को घण्टों पेड़ से लटकाया
Surajpur News : सुबह परिवार ने घर के कुएं में झांककर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी। आरोपी अशोक रजक फरार है, उसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।





