Post Office में नकली नोट खपाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, 1 लाख रुपये लेकर पहुंचा था आरोपी
अंबिकापुर। महानगरों की तर्ज पर सरगुजा जिले में भी नकली नोट खपाने का खेल खेला जा रहा है। यहां के Post Office में नगदी जमा करने के दौरान असली नोटों के साथ पांच-पांच सौ रुपये के 58 नकली नोट खपाया गया है। अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला सरगुजा जिले के अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां बीते दिनों शहर के मुख्य डाकघर में लुंड्रा क्षेत्र के रहने वाले कपिल गिरी जमा पर्ची लेकर 1लाख रु जमा करने पहुचे। कैशियर के द्वारा उक्त रकम को गिनने के दौरान उसमें रखे पांच-पांच सौ के 58 नकली नोट प्राप्त किये गये। उक्त नोटों की काउंटिंग मशीन से जांच करने पर नोटों के जाली होने पर इसकी जानकारी पोस्ट आॅफिस के कैशियर ने नायब पोस्टमास्टर को दी। जिसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई।
Read More : Pradeep Mishra : हटकेश्वर शिवमहापुराण के लिए आतुर हुआ अमलेश्वर की धरा, शिव की भक्ति में डूबा खण्डेलवाल परिवार Post Office
मामले में कोतवाली पुलिस ने Post Office में नकली नोट खपाने वाले आरोपी को टीम बनाकर गिरफ्तार किया। जहां प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कुछ दिनों पूर्व एक अन्य आरोपी से हनुमान छाप सिक्का झारखंड के एक व्यक्ति को बेचने पर पांच-पांच सौ के 58 जांली नोट दिया जाना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच-पांच सौ के 29 हजार के जाली नोट समेत 1लाख दो हजार रुपये समेत मोबाइल, पासबुक, जमापर्ची व मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।