आर्केस्ट्रा डांसर का कट्टा और पिस्टल लेकर डांस करते video viral, एक नहीं तीन-तीन हथियार

सीवान : बिहार के सिवान से एक video viral हो रहा है. यहाँ शादी समारोह में आर्केस्ट्रा डांसर कट्टा और पिस्टल लहराते डांस करते दिख रही है. आर्केस्ट्रा डांसर एक नहीं बल्कि तीन-तीन हथियार वीडियो के साथ दिख रही है. बिहार में शादी में आर्केस्टा और हथियार आम बात हो गई है. इस दौरान गाना बज रहा है ‘हो गईनी पूरा डेकोरेट बलम… ‘
पवन सिंह के गीत में आर्केस्टा गर्ल कमर में, हाथ में और पैरों में हथियार रखी नजर आ रही है. इस शादी समारोह में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गई.
Read More : Viral Video : वाहन जांच मेें पकड़ाया पुराने नोटों का जखीरा, जप्त नोटों में 500 और 1000 के नोट शामिल, देखें वीडियो…
video viral : दरसल, सीवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव में 24 फ़रवरी तिलक समारोह था. चंदन कुमार के इस तिलक समारोह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इस शाम जाम के साथ-साथ और क्या-क्या छलकता रहा आप साफ देख सकते हैं. यह न्यूज़ सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर बनाया गया है. इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं.
हो गईनी पूरा डेकोरेट बलम: सीवान का वीडियो सामने आया है जिसमें आर्केस्ट्रा डांसर कट्टा और पिस्टल लेकर डांस कर रही है. हाथ में एक नहीं बल्कि तीन-तीन हथियार है. #Bihar #BiharNews #SIWAN pic.twitter.com/LozEvNmCb9
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 25, 2025