नई दिल्ली। Chunav Aayog : देशभर में इन दिनों एक ही मुद्दा गर्म है। वह है वोटर चोरी का खेल…और इस मुद्दा को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उठाया है। यह मुद्दा कितना वाजिब है। यह तो बाद में पता चलेगा। इस मुद्दा के सामने आने के बाद चुनाव आयोग तिलमिलाया हुआ है। और उसने साफ शब्दों में राहुल गांधी को शपथ जारी करने को कहा है। देशभर में विपक्ष पूरी मुस्तैदी के साथ एक स्वर में वोटर चोरी पर सरकार और चुनाव आयोग को घेरते नजर आ रहा है।
Read More : Chhattisgarh Special : खतरे के लाल निशान पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति… इसे लूट रहे परदेशिया चोर … Chunav Aayog
Chunav Aayog : छत्तीसढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां वोटर चोरी का मुद्दा उठाया है। वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो जगह वोटर कार्ड होना का मुद्दा उठाया है। जिसमें दोनों जगह अलग-अलग उम्र होने की बात कही है। तेजस्वी यादव के बयान आने के बाद विजय सिन्हा ने माना है उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड है। जिसमें से एक जगह से नाम कटवाने का आवेदन दिया हुआ है। तेजस्वी यादव ने कहा है-बिहार में 3,00,000 घर ऐसे हैं जिनके घर नंबर 000 या 000/00 है! इससे अनुमान लगाया जा सकता है। बिहार में चुनाव जितने किस तरह का षड़यंत्र रचा जा रहा है।
इतना ही नहीं विपक्षी नेता राहुल गांधी लगातार कह रहे हैं। एक घर में 80 वोटर तो वहीं एक घर में 1000 से अधिक वोटर हैं। वहीं सत्ता पक्ष के नेता नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में माना है मेरे चुनाव के समय मेरे 3.5 लाख वोटर के नाम काटे गए थे।