देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलिकॉम कॉम कंपनी BSNL ने कस्टमर को जोर का झटका दिया है. चुपके से टैरिफ को बढ़ा दी है. नये बढ़ोत्तरी में कीमत उतनी ही चुकानी पड़ रही है. परन्तु असर जेब पर पड़ रहा है. BSNL ने चालाकी से प्लान महंगे कर दिये हैं. जबकि यूजर को लग रहा होगा। कीमत तो वही है. इस पालन में यूजर के लिए लाभ में कटौती की गई है. यानि वैधता सीमा को घटा दिया गया है. कम्पनी ने चालाकी से कस्टमर को झटका दिया है.
BSNL के सर्वाधिक पसंद किये जाने वाले प्लान में 99 रुपये, 107 रुपये, 118 रुपये और 147 रुपये वाले रिचार्ज प्लान शामिल है. ये प्लान कस्टमर के बीच अपनी अच्छी पैठ बनाये हुये हैं. इस प्लान में यूजर को अच्छी वैलिडिटी और डेटा मिल रहा था। कंपनी ने इन्ही प्लान में वैलिडिटी घटा दी है.
Read More : BSNL लाया 300 दिनों का फाडू रिचार्ज प्लान, एयरटेल की बढ़ी टेंशन
107 रुपये वाला प्लान पहले 35 दिन का होता था. जिसे घटाकर 28 दिन किया गया था. और अब एक बार फिर 6 दिन कटौती करते 22 दिन का कर दिया गया है. ताजा आकड़ो की मानें तो कंपनी लगातार हर महीने 20-30 लाख यूजर जोड़ रही है.
अगर कम्पनी खुलकर ये बढ़ोत्तरी कर दे. तो उसे भारी नुकसान का सामना कर पड़ सकता है. जिसके चलते पिछले दरवाजे से कम्पनी बढ़ोत्तरी कर कस्टमर को झटका दे रही है. अगर आप भी BSNL कस्टमर हैं. तो सावधान हो जाये।







