CG NEWS : मैट्स विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय फैशन डिजाइनिंग फेस्ट आयोजित, उत्कृष्ट प्रदर्शन का दिखा अनूठा संग्रह
रायपुर। CG NEWS : मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग 3 दिवसीय डिजाइन प्रदर्शनी द डिजाइन फेस्ट-2024 आयोजित कर रही है। 28 जून से 30 जून तक चलने वाले इस आयोजन में आज पहले दिन छात्रों ने एक से बढ़कर एक हुनर दिखायें हैं।
आपको बता दें कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का आज शुभारंभ रिबन काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान महानिदेशक प्रियेश पगारिया ने छात्रों के प्रयासों की जमकर तारीफ करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही कहा है-जिस तरह के हुनर आज देखने को मिला है। यह अवश्य एक दिन प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में पहचान बनाने वाली कलाकृतियां साबित होने वाली है।
Read More : CG NEWS : फैशनोत्सव -2024 का रंगारंग आयोजन, प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन
CG NEWS : बैचलर आफ साइंस इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों ने बोहेमियन इंटीरियर की अवधारणा के साथ बेहतर रूम डिजाइन किया। बोहो शैली एक मुक्त-उत्साही सौंदर्य है। जो विभिन्न संस्कृतियों और कलात्मक अभिव्यक्तियों को कार्बनिक तत्वों और प्रकृति पर जोर देने के साथ एक उदार शैली में मिश्रित करती है। इसी तरह, बैचलर ऑफ साइंस इंटीरियर डिजाइनिंग के दूसरे वर्ष के छात्रों ने अलग-अलग रंगों, पैटर्न के साथ रेस्तरां डिजाइन किया। जो सभी को खूब पसंद आया। बैचलर ऑफ साइंस इंटीरियर डिजाइनिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने मानव मानवमिति के अनुसार उत्कृष्ट तटस्थ रंग थीम, साज-सज्जा, बनावट और कामकाजी काउंटरों के साथ एक उत्कृष्ट इंटीरियर डिजाइन किया है।
Read More : CG NEWS : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल…
CG NEWS : डिजाइन फेस्ट-2024 में प्रदर्शित सभी आइटम छात्रों द्वारा डिजाइन और डेकोरेट किए गए। वोकेशनल कोर्स में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के लिए रोजगार और बिजनेस के कई रास्ते खुल रहे हैं। विद्यार्थियों ने दुल्हन के पहनावे और पोशाके भी प्रदर्शित की। लैवेंडर थीम, बुने हुए बर्तनों में बुनाई से बने विभिन्न प्रकार के वस्त्र, पारंपरिक और पश्चिमी पोशाके प्रदर्शित की गई।
CG NEWS : इस दौरान विभागाध्यक्ष परविंदर कौर, चांसलर गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. केपी यादव, चांसलर डॉ. दीपिका ढांड, रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा, विभिन्न विभागों के प्रमुख, प्रोफेसर व छात्र मौजूद रहे।