रायपुर। CG NEWS : भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़ इकाई ने निर्भीक, तथ्यपरक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए चर्चित पत्रकार देवेश तिवारी को युवा पीढ़ी के लिए आइकन घोषित किया है। यह निर्णय पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके सतत संघर्ष, ईमानदार रिपोर्टिंग और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ बुलंद करने के योगदान को देखते हुए लिया गया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि देवेश तिवारी ने कम समय में जिस तरह सत्ता, भू-माफिया और अन्य प्रभावशाली वर्गों के खिलाफ जनहित के मुद्दों को सामने रखा है, वह आज के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है, और देवेश तिवारी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और साहस के साथ निभा रहे हैं।
Read More : CG NEWS : डेटा प्राइवेसी डे पर मैट्स लॉ स्कूल में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
CG NEWS : प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्तमान दौर में जब पत्रकारों पर दबाव, प्रलोभन और भय का माहौल बनाया जा रहा है, ऐसे समय में देवेश तिवारी जैसे पत्रकार युवा पीढ़ी को सच्चाई के साथ खड़े रहने की ताकत देते हैं। उनका संघर्ष यह साबित करता है कि ईमानदार पत्रकारिता आज भी ज़िंदा है और समाज को दिशा दे सकती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल स्वर्णबेर, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश पांडे, प्रदेश समन्वयक पराग मिश्रा, प्रदेश सचिव जावेद अली ज़ैदी, वरिष्ठ पत्रकार मनीष बोरा, सुखनंदन बंजारे, प्रशांत दुबे, दानिश अनवर, प्रदीप नामदेव, महेंद्र साहू, संजय साहू, उमेश यदु, यज्ञ सिंह ठाकुर, फैयाज हाशमी सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

जनपक्षीय पत्रकार होंगे सम्मानित
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश कुमार द्विवेदी ने यह स्पष्ट किया कि संगठन भविष्य में भी ऐसे पत्रकारों को प्रोत्साहित करता रहेगा जो जनसरोकारों को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करते हैं। संघ का मानना है कि देवेश तिवारी का कार्य और संघर्ष आने वाली पीढ़ी के पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक कार्य की तरह लिया जाना चाहिए। अगर आपके पास पूरे तथ्य और प्रमाण हैं तो किसी प्रभावशाली से घबराने या प्रभावित होने की आवश्यकता नहीं। समाज के हित में ऐसे लोगों को एक्पोज कर अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए।
Read More : CG NEWS : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आगजनी कांड : साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश के विरोध में NSUI का धरना, SIT/CBI जाँच की माँग
अपनों के बीच सम्मान पाना गर्व का विषय : देवेश
वरिष्ठ पत्रकार देवेश तिवारी ने कहा कि अपनो के बीच सम्मान पाना गर्व का विषय है। इसके लिए वे भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के हृदय से आभारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे कोई नया कार्य नहीं कर रहे बल्कि वही कर रहे जो अपने सीनियरों से उन्होंने सीखा है। देवेश ने कहा कि पूरे देश में मीडिया दो धड़े में बंटा दिखता है। बड़े मीडिया घरानों में कार्य कर रहे पत्रकारों की अपनी मजबूरी हो सकती है लेकिन जिसे अवसर मिले उसे जन पक्षीय पत्रकारिता करनी चाहिए।







