CHHATTISGARH

CG NEWS : वृंदावन में आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश को कोहिनूर से नवाजा गया, बिलासपुर की नमिता,राजनांदगांव की श्वेता ने जीता खिताब

रायपुर। CG NEWS : अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक वृंदावन में 25 से 27 जून को संपन्न हुई, उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक “मंगल प्रबोधन 2024” में त्रेमाहिक प्रादेशिक रिपोर्टिंग में छतीसगढ़ प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी “कोहिनूर”(डायमंड कैटेगरी) से नवाज़ा गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़ एवं महामंत्री ज्योति राठी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी व प्रदेश सचिव रूपा मुंदडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को बधाई दी।

Read More : CG NEWS : माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने साड़ी वॉकेथान का किया आयोजन, तीजन बाई बनकर पहुंची प्रतिभागी ने मोह मन

CG NEWS : श्रीमती राठी ने बताया की इस मौके पर संकल्प सिद्धा समिति द्वारा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां छत्तीसगढ़ बिलासपुर की नमिता राठी को तृतीय एवं राजनांदगांव की श्वेता डागा को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।राम जटायु संवाद में मध्यांचल प्रथम एवं लेखन प्रतियोगिता में तारा चांडक को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ । जंक फूड नाटिका में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। इस सफलता के बाद छत्तीसगढ़ महिला संगठन की पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button