रायपुर। CG NEWS : रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हाल ही में हुए आगजनी कांड के बाद घटनास्थल पर दीवार गिराकर महत्वपूर्ण साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश किए जाने का मामला अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि पूरे मामले की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर भी गहरे सवाल खड़े करती है।
Read More : CG NEWS : 11वीं की छात्रा बनी 15 मिनट की प्रतीकात्मक कलेक्टर, जिलेवासियों को दिए तीन महत्वपूर्ण संदेश
CG NEWS : इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी जाँच की माँग को लेकर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई का स्पष्ट मत है कि जिस तरह से घटना के बाद साक्ष्य प्रभावित करने की कोशिश की गई, उससे स्थानीय स्तर की जाँच पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे में सच्चाई सामने लाने और दोषियों की जवाबदेही तय करने के लिए इस मामले की सीबीआई या एसआईटी जाँच होना चाहिए शिक्षा विभाग ने 3 सदस्य टीम गठित की है जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट अभी तक नही आई है इस आगजनी काण्ड में मध्यान भोजन में चोरी से संबंधित दस्तावेज, अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ी हजारों शिकायतें, निजी और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों से जुड़ी फाइले,नौकरियों के आवेदन सहित सारी कागजे सब राख में तब्दील हो गया है।
• एनएसयूआई के धरने के बाद प्रशासन हरकत में आया
• जाँच टीम को मौके पर भेजा गया
• एनएसयूआई की चेतावनी: सोमवार तक जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए
• रिपोर्ट जारी न होने पर शिक्षा मंत्री निवास का घेराव
एनएसयूआई के धरने पर बैठने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जाँच टीम को मौके पर भेजा गया। इस पर एनएसयूआई ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सोमवार तक जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई, तो संगठन शिक्षा मंत्री निवास का घेराव करेगा। एनएसयूआई का कहना है कि केवल औपचारिक जाँच नहीं, बल्कि समयबद्ध और निष्पक्ष रिपोर्ट ही जनता का विश्वास बहाल कर सकती है।
Read More : CG NEWS : जर्जर सड़क और डस्ट से परेशान ग्रामीणों ने कोल ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ खोला मोर्चा
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने का कहा कि यदि समय रहते निष्पक्ष जाँच नहीं हुई तो यह एक खतरनाक परंपरा को जन्म देगा, जहाँ साक्ष्य मिटाकर जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास किया जाएगा। संगठन इस मामले में उच्चस्तरीय जाँच के साथ-साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की भी माँग करता हैं। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी , प्रदेश सचिव महताब हुसैन ,प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा , जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, शिवांक सिंह , विधानसभा अध्यक्ष अंकीत शर्मा, जिला महासचिव सेवा साहू , दिव्यांश श्रीवास्तव , यश सागर,प्रतीक ध्रुव , प्रियांशु सिंह , यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष आलोक सिंह , अनिकेत गोड़, कृष सहारे , दुर्गेश , सौरभ , हर्ष , करण , जुबैर , ईश्वर , लोमश समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे







